भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में मंत्री रहीं कुसुम मेहदेले इन दिनों खुद को बीजेपी में उपेक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने पार्टी के संगठन महामंत्री सुहास भगत के ट्वीट पर कमेंट किया है। उन्होंने भगत को जन्मदिन की शुभकामनाओं को लेकर लिखा- मेरे लिए कोई काम है क्या?
बता दें कि कुसुम महदेले 2013 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की पन्ना सीट से निर्वाचित हुई थीं और तत्कालीन शिवराज सरकार में मंत्री भी थीं। लेकिन 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी। महदेले ने हाल ही में अपने एक ट्वीट के माध्यम से बीजेपी पर तंज भी कसा था।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने की मांग- विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछ घोषित हों राष्ट्रीय मूंछे, जानिए पूरी बात
उन्होंने लिखा था कि भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं को वृद्ध आश्रम में पहुंचा दिया गया है। अब उनका पार्टी में कोई महत्व नहीं रह गया है। भाजपा को यहां तक पहुंचाने के लिए जिन नेताओं ने त्याग और तपस्या की थी, उन्हें ही अब पार्टी ने वृद्ध आश्रम में पहुंचाकर उनको उपेक्षित कर दिया है।