छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण जांच के लिए तीसरी लैब शुरु, 15 एक्सपर्ट की टीम करेगी प्रतिदिन 100 टेस्ट

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण जांच के लिए तीसरी लैब शुरु, 15 एक्सपर्ट की टीम करेगी प्रतिदिन 100 टेस्ट

  •  
  • Publish Date - April 14, 2020 / 12:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

रायपुर । कोरोना संक्रमण के बीच राहत वाली खबर है, रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कालेज के डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी में प्रदेश में कोरोना जांच की तीसरी लैब में जांच शुरु हो गई है।

ये भी पढ़ें- बसपा प्रमुख मायावती बोलीं- लॉकडाउन में दलितों, अति पिछड़ों और गरीबों…

पहले चरण में एक दिन में 15 लोगों की टीम लगभग सौ टेस्ट करेगी, नया सेंटर खुलने से टेस्ट की संख्या में प्रतिदिन कम से कम 100 टेस्ट होने की संभवना जताई जा रही है। फिलहाल इस लैब को बिलासपुर और अंबिकापुर डिवीजन से आने वाले सैंपलों की जांच की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें- टेस्टिंग किट की कमी पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, प्रति मिलियन भारती…

बता दें की अब तक प्रदेश में रायपुर एम्स और जगदलपुर में दो जगह जांच की जा रही थी, तीसरी लैब शुरु होने से जांच में तेजी आएगी।इस लैब के खुलने से छत्तीसगढ़ की कोरोना से लड़ने की क्षमता में और इजाफा होगा