कोरोना का इलाज करा रहे किशोर के घर चोरों का धावा, क्वारंटाइन सेंटर में था पूरा परिवार

कोरोना का इलाज करा रहे किशोर के घर चोरों का धावा, क्वारंटाइन सेंटर में था पूरा परिवार

  •  
  • Publish Date - June 13, 2020 / 02:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर। राजधानी के बीरगांव में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव के सुने मकान में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रु का समान पार कर दिया। पुलिस के मुताबिक 15 वर्षीय किशोर हफ्ते भर पहले मेंडल पार्क रोड स्थित अपने परिजनों के साथ रहता था और वहीं किराए की दुकान संचालित करता था।  किशोर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे रायपुर एम्स में भर्ती करा दिया गया था।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया में फैली अफवाह ने उड़ा दी पाकिस्तान की नींद, कराची में …

किशोर के परिजनों को भी एहतियातन बीरगांव क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। जिसकी वजह से चोरों ने सूने घर और दुकान का ताला काटकर घर में रखे नगदी और जेवरात चोरी कर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- अमेरिका के बाद ब्रिटेन में भी प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी की म…

सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है,पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।