संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद अनलॉक हुए बिलासपुर से सहित ये जिले, गाइडलाइन जारी

संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद अनलॉक हुए बिलासपुर से सहित ये जिले, गाइडलाइन जारी

  •  
  • Publish Date - May 25, 2021 / 06:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

बिलासपुर/कोरिया/ कोण्डागांव/मुंगेली: कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के ​बाद प्रशासन के निर्देशानुसा जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बिलासपुर, कोरिया, कोण्डागांव और मुंगेली जिले में अनलॉक के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जारी निर्देश के अनुसार इन जिलों में अब सभी दुकानें शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी।

Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण थमा है, खत्म नहीं हुआ, बचाव के लिए सावधानी और टीका ही एकमात्र हथियार: सीएम बघेल

बता दें कि सरकार ने सोमवार रात आदेश जारी करते हुए कहा था कि 8 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी वाले क्षेत्रों में अनलॉक किया जा स​कता है। सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सभी जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Read More: आप नकारा सीएम हैं, मेरी हाय लगेगी, किसी और से हो गई गर्लफ्रेंड की शादी तो बौखलाए युवक ने नीतीश कुमार को सुनाई खरी-खोटी

गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद में जिले में भी अनलॉक के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस जिले में भी दुकानों को सशर्त खोलने की छूट, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें