छत्तीसगढ़ में नहीं होगी वैक्सीन की कमी, रायपुर पहुंची एक और बड़ी खेप, इस उम्र वालों को लगाया जाएगा टीका

छत्तीसगढ़ में नहीं होगी वैक्सीन की कमी, रायपुर पहुंची एक और बड़ी खेप, इस उम्र वालों को लगाया जाएगा टीका

  •  
  • Publish Date - May 15, 2021 / 11:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर। को-वैक्सीन की बड़ी खेप  रायपुर पहुंची है। हैदराबाद से 75 हजार को-वैक्सीन राजधानी रायपुर पहुंची है।

Read More: घर के सामने गैस चूल्हे पर रखकर किया कोरोना संक्रमित का दाह संस्कार, वीडियो देखकर नम हो जाएंगी आंखें

आने वाले दिनों में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को  को-वैक्सीन लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन से प्रभावित ऑटो-टैक्सी चालकों को वित्त.

इससे पहले आज एयर इंडिया की फ्लाइट से 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन की खेप रायपुर पहुंची। इनमें केंद्र और राज्य सरकार की दोनों की कोरोना वैक्सीन शामिल है। वहीं कल से यानी रविवार से एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगेगा।

Read More News:  10 लोगों की मौजूदगी में शादी करने वाले दूल्हा-दुल्हन की SP करेंगे मेहमान नवाजी, बंगले में देंगे डिनर पार्टी 

खेप में राज्य सरकार की 2 लाख 97 हजार 110 वैक्सीन है। जो 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी। खेप में 3 लाख 47 हजार 300 कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार 45+ के लिए भी वैक्सीन आज भेजी है।

Read More News: More ‘लॉकडाउन’ No मोर कोरोना…लॉकडाउन में ढील से लापरवाही बढ़ेगी, बढ़ेगा संक्रमण का खतरा?

बता दें​ कि प्रदेश में वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के बाद एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कस का वैक्सीनेशन बंद हो गया था। वहीं अब वैक्सीन की खेप पहुंचने के बाद फिर से टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी। कल से एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जाएगा।

Read More News: धूम-धाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार ‘अक्ति’, 300 से ज्यादा शादियां हुई संपन्न