प्रदेश में ‘काऊ सेस’ लगाने पर चल रहा मंथन, सीएम गोपाष्टमी के दिन करेंगे गाय का पूजन

प्रदेश में 'काऊ सेस' लगाने पर चल रहा मंथन, सीएम गोपाष्टमी के दिन करेंगे गाय का पूजन

  •  
  • Publish Date - November 21, 2020 / 05:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में ‘काऊ सेस’ (गो-सेवा उपकर) लगाने पर मंथन चल रहा है । प्रदेश में गोवंश के संरक्षण-संवर्धन के लिए अतिरिक्त प्रयासों पर मंथन चल रहा है।

ये भी पढ़ें- कूड़ा फेंकने के विवाद में सिपाही, उसकी बहन और मां की हत्या, तमंचा,…

मध्यप्रदेश में गो पालन के लिए राशि जुटाने और सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। इससे गो पालन के लिए पर्याप्त राशि सरकार को प्राप्त हो सकेगी ।

ये भी पढ़ें- हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर टहल रहे थे दो युवक, नहीं सुनाई दी ट्रेन..

CM शिवराज सिंह चौहान गोपाष्टमी के दिन गो-अभ्यारण्य सालरिया जाकर गो-पूजन करेंगे।इस आयोजन में देशभर के 14 प्रमुख गो विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस आयोजन में गो संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में चर्चा होगी।