लॉक डाउन के दौरान राजधानी रायपुर के दो सरकारी शराब दुकानों में चोरों ने लगाई सेंध, बियर लेकर हुए फरार

लॉक डाउन के दौरान राजधानी रायपुर के दो सरकारी शराब दुकानों में चोरों ने लगाई सेंध, बियर लेकर हुए फरार

  •  
  • Publish Date - March 29, 2020 / 04:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर: कोविड 19 से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक आउट कर दिया गया है। इस दौरान सरकार को लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है। वहीं, सरकार ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को बंद करने का ऐलान किया है। इसी बीच लॉक आउट के दौरान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दो सरकारी शराब दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। मामले में आबकारी विभाग के एसआई ने एफआईआर दर्ज कराई है।

Read More: भूपेश सरकार ने दी बड़ी राहत, कल से राशनकार्ड धारियों को एक साथ मिलेगा दो माह का राशन

मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने राजेन्द्र नगर स्थित सरकारी शराब दुकान और अवंति विहार इलाके के सरकारी शराब दुकानों मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि चोरों ने राजेन्द्र नगर स्थित शराब दुकान की पीछे की दीवाल की ईंट हटाकर 40 बॉटल बियर लेकर फरार हो गए। वहीं, अवंति विहार इलाके के शराब दुकान में कितने की चोरी हुई है इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। फिलहाल मामले में एफआईआर के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर संकटग्रस्त श्रमिकों को 68 लाख की त्वरित सहायता, वेतन और राशन समेत की जा रही हर व्यवस्था