इंदौर से चोरी- छिपे आगर मालवा पहुंची महिला कोरोना पॉजिटिव, निजी चिकित्सक से कराया था सामान्य उपचार

इंदौर से चोरी- छिपे आगर मालवा पहुंची महिला कोरोना पॉजिटिव, निजी चिकित्सक से कराया था सामान्य उपचार

  •  
  • Publish Date - April 29, 2020 / 07:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

आगर मालवा । जिले में 1 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, बड़ौद में डग रोड निवासी एक 33 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी ने की है। आगर मालवा जिले की चारों तहसील से अब तक 12 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, इनमे से एक मरीज की इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें – नारायणपुर के बुरगुम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 महिला नक्सली ढेर…

हाल ही में बड़ौद से सामने आई इस नई मरीज के बारे में पता चला है कि ये इंदौर से चोरी छिपे बड़ौद पहुंची थी। महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ विभाग इनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें – सड़क किनारे सो रहे 12 मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौके पर मौत, क…

बताया जा रहा है कि बड़ौद क्षेत्र के एक निजी चिकित्सक से इस महिला ने उपचार भी करवाया था। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद डग रोड स्थित इस मरीज के निवास को सील कर दिया गया है। इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरे क्षेत्र में प्रतिबंध भी लगाए गए हैं।