मासूम को उठा ले गया बाघ, मौके से फटे कपड़े और खून के निशान मिले

मासूम को उठा ले गया बाघ, मौके से फटे कपड़े और खून के निशान मिले

  •  
  • Publish Date - December 7, 2020 / 04:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

शहडोल। आखेटपुर गांव में कथित तौर पर बाघ एक 8 साल के बच्चे को उठाकर ले गया है। जानकारी के मुताबिक मासूम शौच के लिए घर से बाहर गया हुआ था । जब काफी देर तक बच्चा नहीं लौटा तो परिजन नियत स्थान पर पहुंचे, मौके पर बच्चे के फटे हुए कपड़े और खून के निशान मिले हैं।

ये भी पढ़ें- निगम-मंडलों के दावेदारों के नामों पर फाइनल चर्चा के लिए 11 दिसंबर को अहम बैठक,

गांव वालों की मानें तो बीते कुछ समय से इलाके में बाघ का आतंक देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- चक्रवात के कारण मौसम में हुआ बड़ा बदलाव, इतने दिनों तक नहीं पड़ेगी ठंड

बाघ कई पालतू पशुओं का शिकार कर चुका है। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए कोई समुचित कार्रवाई नहीं की है।