बैतूल: जिले में एक सिरफिरे युवक के छात्रा से दुपट्टा छीनकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक की ये करतूत कॉलेज में लगे सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गई। घटना मुख्यालय के जेएच कॉलेज की बताई जा रही है। कालेज स्टाफ की सूचना के बाद सिरफिरे युवक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। सनकी युवक मुख्यालय के विनोबा नगर रहने वाला नरेंद्र सराटकर है, जो कि पेशे से एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस युवक पर पहले से एक अपराध दर्ज है। वहीं इस मामले में छात्रा ने भी एक शिकायती आवेदन पुलिस को दिया है।
बताया जा रहा है कि जब छात्रा कालेज परिसर में जा रही थी, तभी परिसर में बैठे सनकी युवक ने उसे घूरने की बात कहकर उसे मारने की बात कही और एक पत्थर लेकर उसके पीछे दौड़ा पड़ा। सिरफिरे ने उसे पत्थर फेक कर भी मारा, लेकिन वो छात्रा को नहीं लगी। इसके बाद वह कॉलेज परिसर में छात्रा को दौड़ाने लगा। इकसे बाद सिरफिरे ने छात्रा की पकड़कर पिटाई कर दी।