उज्जैन: भाजपा विधायकों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, आज पहले दिन का सत्र समाप्त हुआ। प्रशिक्षण खत्म होने के बाद कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सिंधिया समर्थक विधायक हरदीप सिंह ढंग ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। वहीं, सीएम शिवराज ने कहा है कि मंत्री और विधायकों के निजी स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। कई बार विधायकों के सहायकों के व्यवहार के चलते हम चुनाव हार जाते हैं। सहायकों का व्यवहार विधायकों की छवि खराब करता है। बीजेपी संगठन बीजेपी विधायकों की स्थापना में तैनात स्टाफ की ट्रेनिंग कराएगा।
विधायक हरदीप सिंह ढंग ने कहा है कि जीवन में पहला अनुभव मिला है। कांग्रेस में व्यक्ति वादी की ट्रेनिंग ज्यादा दी जाती है, लेकिन बीजेपी में जनता की सेवा की ट्रेनिंग दी जाती है।
वहीं, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के प्रशिक्षण वर्ग में जमीन आसमान का अंतर है। भाजपा मैं विषय और तथ्यों पर बात की जाती है। कांग्रेस के प्रशिक्षण वर्गों में तथ्यों पर बातें कम होती थी, भाषणों पर चटकारे ज्यादा होते थे। अनुशासन नाम की चीज नहीं होती थी। मंच टूट टूट जाता था। कांग्रेसियों को भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में आकर सीखना चाहिए।
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण का मतलब यह है कि हमारे कार्य पद्धति में प्रशिक्षण के लिए आवश्यक है। काम करते-करते कई बार कई चीजें ध्यान से निकल जाती हैं।
Read More: कल से ‘खोजने में खो जाओ’ थीम पर आयोजित होगा ‘मांडू महोत्सव’, इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन