शासकीय सेवकों की अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया होगी सरल, निगम मंडल में जल्द की जाएंगी नई भर्तियां

शासकीय सेवकों की अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया होगी सरल, निगम मंडल में जल्द की जाएंगी नई भर्तियां

  •  
  • Publish Date - January 11, 2020 / 06:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश सरकार ने शासकीय सेवकों के अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को सरल बनाने जा रही है। कमलनाथ सरकार 2014 के नियमों में बदलाव करने वाली है।

पढ़ें- CAA के खिलाफ और पक्ष में हो रहे प्रदर्शन और सभाओं पर रोक, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

इसके तहत अब आवेदन के सात साल बाद भी नियुक्ति देने का प्रावधान है। सूबे के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार के इस फैसले के बारे में बताते हुए कहा है कि कमलनाथ सरकार ने अपना एक और वादा पूरा कर दी है। 

पढ़ें- CM कमलनाथ का आज दिल्ली दौरा, सोनिया गांधी से मुलाकात कर करेंगे प्रद…

पीसी शर्मा ने सीएम कमलनाथ के दिल्ली दौरे और निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर भी बयान दिया है। शर्मा के मुताबिक निगम मंडल में जल्द खाली पदों को भरा जाएगा। 

पढ़ें- प्रीति चड्ढा दहेज और मर्डर केस में आरोपी पति सिंधु घोष एयरपोर्ट में…

इस संबंध में सीएम कमलनाथ दिल्ली में नियुक्ति के साथ ही अन्य मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। वहीं देशभर में सीएए के लागू होने पर शर्मा ने कहा है कि कई राज्यों की सरकारें सीएए का विरोध कर रही हैं। 

पढ़ें- CAA नागरिकता लेने वाला नहीं, बल्कि देने वाला कानून- कैलाश चौधरी

यूक्रेन के विमान को ईरान ने मार गिराया