रायपुर AIIMS से आई मार्मि​क तस्वीर, कोरोना संक्रमित मरीज के तीन माह के बच्चे की देखभाल कर रहा नर्सिंग स्टाफ

रायपुर AIIMS से आई मार्मि​क तस्वीर, कोरोना संक्रमित मरीज के तीन माह के बच्चे की देखभाल कर रहा नर्सिंग स्टाफ

  •  
  • Publish Date - April 15, 2020 / 11:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है, बावजूद इसके कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी बीच राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल से एक बहुत ही मार्मिक तस्वीर सामने आई है। दरअसल अस्पताल की महिला स्टॉक कोरोना संक्रमित मरीज के तीन माह के बच्चे की देखभाल करने में लगे हुए हैं।

Read More: शासन ने रद्द किया BMHRC अस्पताल का अधिग्रहण, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा है जवाब

इस संबंध में एम्स रायपुर के निदेशक डॉ. नितिन नागरकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे अस्पताल में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इनमें से 2 मरीज के साथ उनके बच्चे भी आए थे। एक बच्चा 22 महीने का और एक तीन महीने का है। 3 महीने के बच्चे की देखभाल हमारा नर्सिंग स्टाफ कर रहा है और 22 महीने की बच्चे की देखभाल उसके पिता कर रहे हैं।

Read More: राजधानी में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 884

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 33 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 13 संक्रमित मरीजों को रिकवर कर अस्पताल से​ डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, 20 लोगों का इलाज अभी भी रायपुर एम्स में जारी है।

Read More: अस्पताल में मरीज की ज्यादती के खिलाफ FIR दर्ज, डॉक्टरों पर किया था हमला, सुपरवाइजर और गार्ड निलंबित