इंदौर । जिले के प्रवास पर आई चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधौ ने प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी एम वाय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री साधौ ने अस्पताल के अलग अलग वार्ड और फ्लोर की जांच की। सफाई नहीं मिलने पर अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार भी लगाई। इसके अलावा मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए भी हिदायद दी है।
ये भी पढ़ें- तीन तलाक बिल पास होने पर मोदी बोले- इतिहास के कूड़ेदान में फेंकी गई…
इस दौरान मंत्री डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधौ ने भी माना कि एम वाय अस्पताल की इमारत खासी पुरानी हो चुकी है, यहां मरीजों का ओवर प्रेशर भी है। जिसकी वजह से कई सुविधा मिलने में दिक्कत आती है।लेकिन राज्य सरकार सभी व्यवस्था को सुधारने में लगी हुई है।आगामी एक साल के दौरान प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में कोई फर्क नजर नहीं आएगा। इसके अलावा तीन तलाक के मुद्दें पर टिप्पणी करने से विजयलक्ष्मी साधौ बचती रही और खुद को कुआंरी बताकर सवाल से पल्ला झाड़ लिया।
ये भी पढ़ें- गांधी परिवार के करीबी नेता का कांग्रेस और राज्यसभा से इस्तीफा, कहा-…
हालांकि, साधौ ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए ये जरुर कहा कि अब किसी की भी लंगड़ी सरकार कहने की हिम्मत नहीं होगी। क्योंकि सदन में दो दो बार जवाब दिया जा चुका है। साधौ ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आगामी दिनों में भाजपा और भी अंदाजा लग जाएगा कि कांग्रेस क्या कर सकती है।