गुनाः मोदी सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान एक महीने से ज्यादा वक्त से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच कृषि कानून को लेकर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान सामने आया है।
कमल पटेल ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां किसान बिल का विरोध इसलिए कर रही है, कि अगर कानून लागू हो गया और किसान उद्योगपति बन गए तो इनकी रोजी रोटी खत्म हो जाएगी और इनकी नेतागिरी भी खत्म हो जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि जब तक कांग्रेस ने देश में राज किया, देश में एक भी शौचालय बनाया क्या? अब गांवों में फैक्ट्री, उद्योग लगाकर आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनेगा। अमेरिका की तर्ज पर गांवों में शहरों की तरह विकास होगा।
बता दें कि आज सरकार और किसानों के बीच बैठक हुई, जिसके बाद किसान और सरकार के बीच दो अहम मुद्दों पर सहमति बनी है। वहीं, अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार ने 4 जनवरी और बैठक बुलाई है।