रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले में 100 बिस्तर के मातृ एवं शिशु अस्पताल का लोकार्पण किया। जिसके बाद सीएम बघेल ने सभी वार्डों का निरीक्षण किया एवं अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ सीएम ने अस्पताल में मौजूद कित्सकों एवं हेल्थ स्टाफ से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, समानता गिनाकर कहा- भाई हैं दोनों
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी संभव सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल के आरंभ होने से माताओं को काफी सुविधा मिलेगी। कलेक्टर अंकित आनंद ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर संभव सुविधा नागरिकों को प्रदान करने का प्रयास करेगी।दुर्ग जिले में 100 बिस्तर के मातृ एवं शिशु अस्पताल की शुरूआत होने से स्थानीय लोगों को अब इलाज में काफी सुविधा मिलेगी। इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे।