रायपुर। एम्स के एक नर्सिंग ऑफिसर के कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद आज नगर निगम की टीम ने उस निजी होटल को सेनेटाइज किया गया जहां वे ठहरे हुए थे। उनके साथ अन्य ऑफिसर और स्टाफ भी निजी होटल में रुके हुए थे।
होटल को सेनेटाइज करने के साथ ही मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ का भी ब्लड सैंपल लिया गया। ताकि यह पुष्टि की जा सके कि मेडिकल ऑफिसर के अलावा अन्य में कोरोना संक्रमण तो नहीं फैला है। इसके लिए एम्स की टीम शनिवार सुबह रायपुर के निजी होटल में पहुंची जहां एम्स के मेडिकल स्टाफ के रहने की व्यवस्था है, और जहां सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया है।
बता दें कि बीती रात एम्स ने नर्सिंग ऑफिसर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की। बताया कि उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया था। इसके बाद उनकी जांच की गई तो वे कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।