शाजापुर। आगर में सबसे सस्ती सौर ऊर्जा के बाद अब शाजापुर में उससे भी सस्ती सौर ऊर्जा बनेगी। शाजापुर सौर ऊर्जा प्लांट ने 2 रु 33 पैसे प्रति यूनिट के साथ देश में सबसे न्यूनतम टैरिफ पर बिजली देने का इतिहास बनाया है।
Read More News: नकली नोट-ड्रग्स…नई मंडी! इन कारोबार को रोकने के लिए क्या कर रही है शासन-प्रशासन?
लगभग 10 घंटे की लगातार आनलाइन रिवर्स बिडिंग के बाद शाजापुर सोलर पार्क 450 मेगावाट के लिये के डिस्कवर टैरिफ़ से एक कीर्तिमान स्थापित हुआ है। 2 रु 33 पैसे प्रति यूनिट पूरे देश में सबसे न्यूनतम टैरिफ़ है। पहले आगर सौर ऊर्जा प्लांट परियोजना के लिए प्रदेश की सबसे कम बिडिंग 2.444 और 2.459 रुपये प्रति यूनिट थी।
Read More News: चुनावी चक्रव्यूह…MP तैयार! कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में मचे हाहाकार के बाद जनता का मिजाज सरकार के काम पर मुहर लगाएगी?
अब शाजापुर 1800 करोड़ रुपए के निजी निवेश से कुल 450 मेगावॉट की 3 यूनिट लगाई जाएंगी। सोलर प्लांट के लिये निवेशकों ने भारी उत्साह दिखाया। इस बारे में नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि 1500 मेगावॉट की आगर-शाजापुर-नीमच सोलर परियोजना से भारतीय रेल को बिजली दी जाएगी। परियोजना से मार्च-2023 में विद्युत उत्पादन होना शुरू हो जाएगा।
Read More News: 26 जुलाई से 11वीं-12वीं और 5 अगस्त से 9वीं-10 वीं की कक्षाएं होंगी प्रारंभ, सरकार ने जारी की गाइडलाइन