रायपुर। मानसून आने के बस गिनती के दिन ही बचे हैं। सामान्य तौर पर छत्तीसगढ़ में 15 जून को मानसून आ जाता है। इस बार तकरीबन एक हफते की देरी से मानसून आने सी संभावना है। वहीं गर्मी अपने तेवर कम करने का नाम नहीं ले रही है।
ये भी पढ़ें- जनसंपर्क मंत्री ने कहा- SC के आदेश का पालन करना पड़ेगा, बच्चियों की…
IBC24 | 12 Jun 2019 02 41 PM
प्रदेश में 12 जून बुधवार को प्रदेश में लू का प्रकोप देखा गया। बुधवार को सबसे अधिक गर्म बिलासपुर शहर रहा। । सबसे अधिक तापमान बिलासपुर में 46.2 डिग्री दर्ज किया गया ।
ये भी पढ़ें- दर्दनाक हादसे में पति- पत्नी की मौत, आक्रोशित लोगों ने की ट्रक में …
रायपुर में 44.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। बस्तर संभाग को छोड़ कर पूरा प्रदेश लू की चपेट में रहा। छत्तीसगढ़ में सबसे कम जगदलपुर में 39.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया ।
छत्तीसगढ़ के पंडरिया और बिल्हा में हल्की बारिश भी दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें- राज्यपाल खुद ही सड़क से उठाने लगीं कचरा, आनन-फानन में जुट गए अफसर भी
12 जून का तापमान
अम्बिकापुर – 44.2, डिग्री
पेंड्रा – 42.5 डिग्री
दुर्ग – 43.6 , डिग्री
राजनांदगांव – 43.4डिग्री