Home » City » bhopal madhyapradesh containment zone list bhopal madhyapradesh bhopal containment zone bhopal cg containment zone bhopal cg lockdown bhopal cg lockdown news today bhopal cg lockdown news bhopal cg lo
1 जून से शहर में नहीं लगेंगी फल और सब्जी की मंडी, जारी रहेंगी ये रियायतें..
1 जून से शहर में नहीं लगेंगी फल और सब्जी की मंडी, जारी रहेंगी ये रियायतें..
Publish Date - May 31, 2021 / 07:55 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST
भोपाल। राजधानी भोपाल को 1 जून से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही मॉनिटरिंग करने पर भी सहमति बनी है। वहीं अनलॉक को लेकर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि 1 जून से धीरे-धीरे बाजार खोलेंगे।
आगे कहा कि आवश्यक सेवाओं में शामिल दुकानें पहले खोली जाएंगी। साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू होंगे। वहीं शहर में अभी फल और सब्जी की मंडी नहीं लगेगी। इसके अलावा जिन वार्डों में सप्ताह में 70 मरीज मिले वहां कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जाएगा। बता दें कि कलेक्टर के नया आदेश के अनुसार सिर्फ 25 प्रतिशत दुकानें खोली जाएंगी।
अनलॉक को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि व्यापारी संघ, होटल और रेस्टारेंट संचालकों से अनलॉक को लेकर सभी स्तरों पर सहमति बन गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बाजार/दुकान की मॉनिटरिंग करने के लिए कोरोना सेफ्टी टीम बनाई गई है।
ये टीम हर स्तर पर देखरेख करेगी। इसमें पुलिस, राजस्व और नगर निगम के कर्मचारी बाजार और हर एक दुकान की मॉनिटरिंग करेंगे। मंत्री सारंग ने बताया कि पहले फेज में रेस्टारेंट से खाना पार्सल कर ले जाने की सुविधा रात 10 बजे तक होगी। कुछ दुकानों को सप्ताह में दो से तीन दिन खोलने की सहमति बनी है। मंत्री ने कहा कि अनलॉक के बाद भी किसी इलाके में संक्रमण बढ़ता है, तो उस इलाके को 7 दिनों के लिए दोबारा बंद कर दिया जाएगा।