महापौर एजाज ढेबर के घर से तीन सूटकेस में दस्तावेज ले गई टीम, महिला अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुई पूरी कार्रवाई, नारेबाजी के बीच कड़ी सुरक्षा में निकला अधिकारियों का दल

महापौर एजाज ढेबर के घर से तीन सूटकेस में दस्तावेज ले गई टीम, महिला अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुई पूरी कार्रवाई, नारेबाजी के बीच कड़ी सुरक्षा में निकला अधिकारियों का दल

  •  
  • Publish Date - February 29, 2020 / 01:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर । महापौर एजाज ढेबर के घर में दो दिनों से चल रही इनकम टैक्स की कार्रवाई देर रात खत्म हो गई। इस कार्रवाई के दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की। कार्रवाई पूरी करने के बाद भारी सुरक्षा के बीच रात 12 बजे आईटी की टीम होटल वापस लौटी। वापस हुई टीम के साथ 3 सूटकेस भी थे।

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करने पहुंचे जापान के…

बताया जा रहा है कि उसमें महापौर और उनके परिवार के संपत्ति से जुड़े दस्तावेज थे। इसके अलावा छापे के दौरान टीम ने एजाज ढेबर और उनके परिवार के मोबाइल और घर के कम्यूटर के डेटा भी खंगाले। टीम ने एक्सपर्ट बुलाकर डिलीट हुए डेटा का बैकअप लिया और उसे हार्डडिस्क में ट्रांसफर लेकर अपने साथ ले गई। जांच के दौरान कई बार विवाद की हालात भी बने जिसके कारण टीम को लीड कर रही महिला अधिकारी होटल वापस चली गईं।

ये भी पढ़ें- एशिया कप: दुबई में भिड़ेगें भारत-पाकिस्तान, बीसीसीआई अध्यक्ष ने टूर्नामेंट को लेकर कही ये बात

देर रात दस्तावेजों का मिलान करने के बाद अधिकारी दोबारा वापस आईं और कार्रवाई पूरी की। करीब 9 बजे महापौर एजाज ढ़ेबर को घर से बाहर जाने और परिजनों से मिलने की अनुमति दी गई। उधर कार्रवाई को पॉलिटिकल छापा बता रहे महापौर ने कहा है कि वो आज एक कांफ्रेंस कर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।