अंबिकापुर: लॉक डाउन के दौरान छत्तीसगढ़ में शराब बेचे जाने को लेकर स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि शराब दुकानें खोलने का फैसला केंद्र सरकार ने लिया था। लेकिन राज्य सरकार इसमें सख्ती ला सकती है। बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया है। इस दौरान सरकार ने शराब दुकान सहित कई गैर जरूरी सेवाओं को छूट दी है।
Read More: लॉक डाउन में खुलने वाली दुकानों के लिए नया टाइम टेबल, ये दुकानें खुलेंगी सिर्फ दो दिन
सिंहदेव ने आगे कहा है कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को लॉक डाउन में कोई भी राहत पैकेज नहीं दिया है। 5 हजार करोड़ के राजस्व की आय होती है। अगर शराब दुकान नहीं खोले तो राज्य सरकार, सरकार कैसे चलाए? ये भी एक बड़ा सवाल है। ये विडंबना वाली बात हम अपने नागरिकों से शराब के माध्यम से आमदनी का जरिया बना रहे हैं।