भोपाल: निर्वाचन आयोग ने बीते दिनों पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान कर दिया था। इसके बाद अब मध्यप्रदेश में भी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सुगबुगाहट होने लगी है। इसी बीच सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि इसी हफ्ते मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारिखों का ऐलान हो सकता है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने अभी इस संबंध में कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
बता दें मध्यप्रदेश भी उन राज्यों में शामिल था, जहां कोरोना का संक्रमण सबसे अधिक था। कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव को टाल दिया गया था। लेकिन अब चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों ने भी चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
Read More: रेल यात्रियों को बड़ी सौगात, आज से 26 पैसेंजर गाड़ियों का संचालन शुरू