निर्भया केस के दोषियों के रोकी जानी चाहिए फांसी, वकील ने कहा- फांसी पाप को नहीं केवल पापी को मारती है

निर्भया केस के दोषियों के रोकी जानी चाहिए फांसी, वकील ने कहा- फांसी पाप को नहीं केवल पापी को मारती है

  •  
  • Publish Date - February 9, 2020 / 04:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

उज्जैन । निर्भया केस के दोषियों के वकील डॉ एपी सिंह ने एक बार फिर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के दोषियों का बाचव किया है। जल्द फांसी दिए जाने के मुद्दे पर डॉ एपी सिंह ने कहा कि दोषियों को भारतीय संविधान के तहत लाभ मिलना चाहिए ।

ये भी पढ़ें- ट्रक चेकिंग के दौरान आपा खो बैठे एसडीएम साहब, जमकर की गाली गलौच.. व…

निर्भया केस के दोषियों के वकील डॉ एपी सिंह ने कहा कि फांसी की सजा पाप को नहीं मारती है केवल पापी को मारती है । इसलिए जेल को सुधार गृह ही रहने दिया जाए फांसी गृह मत बनाइए।

ये भी पढ़ें- जल्द कर लें पैन कार्ड को अपडेट, लिंक नहीं कराया तो हो जाएगा एक्सपायर

निर्भया केस के दोषियों के वकील डॉ एपी सिंह ने निर्भया की मौत को राजनीतिक मौत बताया है। एपी सिंह ने कहा कि जब दिल्ली में चुनाव आए तो फांसी की मांग फिर उठने लगी है।