टीकाकरण में माथापच्ची: आज फिर वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर उमड़ी भीड़, डोज नहीं है कहकर भेजा जा रहा वापस

टीकाकरण में माथापच्ची: आज फिर वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर उमड़ी भीड़, डोज नहीं है कहकर भेजा जा रहा वापस

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 05:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में टीकाकरण में लोगों को हर दिन नई-नई समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। शहर के पुरैना वैक्सीनेशन केंद्र में सुबह से ही लोग टीका लगवाने पहुंचे।

Read More News: अपनों पे सितम! साहबजी ये ठीक नहीं…छत्तीसगढ़ में अधिकारी और कर्मचारी अपने ही सीनियर अफसर और विभाग के

लेकिन सुबह 9 बजे तक एक भी स्वास्थ्य कर्मी सेंटर नहीं पहुंचे।​ वहीं जब स्वास्थ्य कर्मी आए तो लोगों को डोज नहीं है कहकर वापस भेजा जा रहा है। बता दें कि जिन लोगों को पंजीयन के बाद 16 मई को वैक्सीन की तारीख मिली थी।

Read More News: सुसाइड पर सवाल…मौत की मिस्ट्री! सोनिया की जिंदगी में सब कुछ ठीक था तो फिर सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया ?

उन लोगों को अभी तक वैक्सीन नहीं लग गई है। हालांकि जिम्मेदार लोग यह कह रहे हैं कि शुरूआत में तकनीकी समस्या दूरी कर ली गई है। वहीं वैक्सीन की डोज लगवाने पहुंचे लोगों का कहना है कि उन्हें हर दिन अलग-अलग बात कहकर वापस भेजा जा रहा है। आज वैक्सीन की डोज नहीं है कहकर वापस भेजा जा रहा है।

Read More News: बारिश ने खोली कोविड ICU वार्ड की पोल, छत से टपकने लगा पानी, मची अफरातफरी