रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल महिला पार्षद के पुत्र ने डीएमएफ फंड टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों का चूना लगाया है। हैरान करने वाली बात यह है कि अरोपी पार्षद पुत्र ने टेंडर दिलाने के लिए पूर्व सीएम रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह और पूर्व ओएसडी ओपी गुप्ता के नाम का इस्तेमाल किया है। फिलहाल मामले में पीड़ित महिला ने आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि ओपी गुप्ता पर नाबालिग से रेप का मामला भी लंबित है।
मिली जानकारी के अनुसार बिरगांव निगम की पार्षद चन्द्रवती शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा ने साल 2017 में सड़क निर्माण का टेंडर दिलाने के लिए 20 लाख रुपए लिए थे। बताया जा रहा है कि दीपक शर्मा ने पैसे लेते हुए कहा था कि पूर्व सीएम रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह और पूर्व ओएसडी ओपी गुप्ता से अच्छी पहचान है और वह डीएमफ फंड से उसे टेंडर दिला देगा। अरोपी दीपक शर्मा के झांसे में आकर महिला ने पैसे दे दिए, लेकिन टेंडर का आज तक अता-पता नहीं है।
Follow us on your favorite platform: