कोवैक्सीन को लेकर जारी है विवाद, रमन के ट्वीट पर कांग्रेस ने किया पलटवार, कहा- डॉक्टर साहब! ट्रायल के वक्त आप कहां थे…

कोवैक्सीन को लेकर जारी है विवाद, रमन के ट्वीट पर कांग्रेस ने किया पलटवार, कहा- डॉक्टर साहब! ट्रायल के वक्त आप कहां थे...

  •  
  • Publish Date - February 13, 2021 / 07:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के कोवैक्सीन को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिं​ह ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। रमन सिंह ने लिखा कि केंद्र की हर योजना और हर निर्णय में कांग्रेस सरकार अड़ंगा लगाकर आखिर किसे खुश करना चाह रही है।

Read More News: सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित, विधायक राकेश गिरि करेंगे

कांग्रेस ने पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा कि डॉक्टर साहब! ट्रायल के लिए जब असली “स्वयं सेवकों” की जरूरत थी, तब आप आगे आये थे क्या? डॉक्टर होते हुए भी बयानवीर बने रहे डॉ बयान सिंह। जनता की सुरक्षा हमारे लिए सर्वप्रथम है, ये छत्तीसगढ़ है, यहां “हम दो-हमारे दो” के लिए सबकुछ नहीं चलेगा। बाकि पहले से आराम तो है न?

Read More News: राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे का निर्देश, कहा- आयुष अस्पतालों में मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>डॉक्टर साहब! ट्रायल के लिए जब असली &quot;स्वयं सेवकों&quot; की जरूरत थी, तब आप आगे आये थे क्या?<br><br>डॉक्टर होते हुए भी बयानवीर बने रहे डॉ बयान सिंह।<br><br>जनता की सुरक्षा हमारे लिए सर्वप्रथम है, ये छत्तीसगढ़ है, यहाँ &quot;हम दो-हमारे दो&quot; के लिए सबकुछ नहीं चलेगा।<br><br>बाकि पहले से आराम तो है न? <a href=”https://t.co/DjjJ9zVizG”>https://t.co/DjjJ9zVizG</a></p>&mdash; INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) <a href=”https://twitter.com/INCChhattisgarh/status/1360476990839525377?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 13, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सिंह को पत्र लिखकर कोवैक्सीन फिलहाल अभी नहीं भेजने का अनुरोध किया है। हालांकि केंद्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए को-वैक्सीन को सुरक्षित बताया। दूसरी ओर प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में बयानबाजी का दौर चल रहा है।

Read More News: सीएम शिवराज ने सुखलिया और MY अस्पताल के रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण, रुकने