ग्वालियार में आरक्षक और उनकी बहन को पड़ोसियों ने बेरहमी से पीटा, मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद

ग्वालियार में आरक्षक और उनकी बहन को पड़ोसियों ने बेरहमी से पीटा, मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद

  •  
  • Publish Date - September 27, 2020 / 03:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

ग्वालियर: बालाजीपुरम इलाके में आरक्षक और उनकी बहन से मारपीट का मामला सामने आया है, जहां पड़ोसियों ने आरक्षक और उनकी बहन से मामूली विवाद को लेकर मारपीट की है। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More; नवरात्र में मूर्ति स्थापना के लिए सात दिन पहले SDM-तहसीलदार से लेनी होगी अनुमति, कोरबा कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार मामला माधौगंज थाना क्षेत्र का है। बालाजीपुरम में रहने वाले आरक्षक भानू सिंह कुशवाह का घर के छज्जे को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पड़ोसियों ने आरक्षक भानू सिंह और उनकी बहन की पिटाई कर दी।

Read More: झारखंड में 10वीं-12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को गिफ्ट में मिली Maruti Suzuki Alto, शिक्षा मंत्री महतो ने सौंपी चाबी