लाखों रुपए लेकर छोड़ दिया रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों को, दो सब इंस्पेक्टर हुए निलंबित

लाखों रुपए लेकर छोड़ दिया रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों को, दो सब इंस्पेक्टर हुए निलंबित

  •  
  • Publish Date - May 15, 2021 / 04:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

भोपाल: रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ने वाले 2 सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस विभाग ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि जांच के बाद और भी पुलिसकर्मियों के नाम सामने आ सकते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की मौत की रफ्तार हुई धीमी, आज 129 मरीजों की मौत, 7 हजार 664 नए मरीज मिले

मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने 18 अप्रैल को क्राइम ब्रांच की टीम ने आकर्ष सक्सेना और उसके एक साथी को रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया था। लेकिन दोनों आरोपियों को एमडी अहिरवार और हरिकिशन वर्मा ने लाखों रुपए लेकर छोड़ दिया था। मामले में अब पुलिस विभाग ने एमडी अहिरवार और हरिकिशन वर्मा को निलंबित कर दिया है।

Read More: कल टोटल लॉकडाउन, छत्तीसगढ़ के इन तीन जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, देखें दुकानें खुलने का समय