भोपाल। प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। भोपाल में पारा लगातार दूसरे दिन भी 6 डिग्री से नीचे रहा। कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं। पूरे मध्यप्रदेश में कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है। ठंड के सितम से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हालात ये हैं कि 31 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे ठंडा पचमढ़ी जहां 1.2 डिग्री दर्ज हुआ। उमरिया में भी हाड़कंपाने वाली सर्दी है ।
ये भी पढ़ें- फरार जीतू सोनी के खिलाफ 4 और मामले दर्ज, अब तक रजिस्टर हो चुकी हैं …
देखें 15 शहरों में तापमान की स्थिति-
उमरिया 1.3 डिग्री,
गुना-2,
सीधी-2.4,
सागर-2.5,
रायसेन-2.5 डिग्री,
बैतूल-2.8,
खजुराहो-3.6,
श्योपुर-4 डिग्री,
छिंदवाड़ा-4.2,
ग्वालियर-4.4,
दतिया-4.5,
रीवा-4.0,
खरगौन-4.8,
जबलपुर-5 डिग्री,
रतलाम-5 डिग्री तापमान रहा है।
ये भी पढ़ें- भूमाफियाओं के खिलाफ एक दिन दर्ज हुई 13 एफआईआर, फर्जी दस्तावेज बनाकर…
मौसम विभाग का कहना है उत्तर से आ रही बर्फीली हवा के कारण पूरा मध्य प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। आने वाले समय में भी प्रदेशवासियों को कोई ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है। प्रदेश के कई जिलों में 31 दिसंबर को बारिश और ओले गिरने की संभवाना है।