10 वीं सदी में बनाया गया था आड़े-तिरछे पत्थरों से अद्भुत ककनमठ शिव मंदिर, आज भी खड़ा है ज्यों का त्यों

10 वीं सदी में बनाया गया था आड़े-तिरछे पत्थरों से अद्भुत ककनमठ शिव मंदिर, आज भी खड़ा है ज्यों का त्यों

  •  
  • Publish Date - May 19, 2020 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

धर्म। मुरैना के सिंहोनिया में आड़े-तिरछे उल्टे सीधे रखे पत्थरों से बने ककनमठ शिव मंदिर को यदि आप देखेंगे तो देखते रह जाएंगे। इसको देखकर यकीनन आपको लगेगा कि ये कोई निर्माणाधीन मंदिर है, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि ये मंदिर 10वीं शताब्दी में बना था। तब से ही इसी हालत में खड़ा है।

ये भी पढ़ें-
प्राचीन सिद्धपुर में स्थित है श्री सिद्धि विनायक का दिव्य मंदिर, रा…

मंदिर के बारे में कहावत है कि इसे भूतों ने 1 ही रात में बनाया था, सबसे अजीब बात है कि इस मंदिर के निर्माण में कहीं भी सीमेंट यी चूने का इस्तेमाल नहीं किया गया है। मुरैना के सिंहोनिया में मौजूद इस शिव मंदिर को देखने आए पर्यटक भी इसकी कारीगरी देखकर दांतों तले उंगली दबा लेते हैं।

पर्यटक मुरैना मंदिर की बनावट के साथ इस मंदिर के खंभे की भी अजीबोगरीब कहानी है, इनके बारे में कहावत है कि इनकी गिनती आत जक कोई नहीं कर पाया है। पुरात्तववादियों के मुताबिक इस मंदिर को 10वीं सदी में रानी कनकावती में शिव पूजा के लिए बनवाया था।

ये भी पढ़ें- कण-कण में बसे हैं राम, छत्तीसगढ़ से है ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ का वि…

मुरैना में पुरानी कारीगरी के दम पर खड़ा ये शिव मंदिर आज भी रोमांच का अनूठा दर्शन है। र इस धरोहर को प्रशासन के संरक्षण की जरुरत है।