रायपुर। छत्तीसगढ़ के 28वें नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अब महज 21 दिनों के बाद अस्तित्व में आ जाएगा। नए जिले को लेकर पुलिस और सामान्य प्रशासन विभाग के ओएसडी बना दिए गए हैं।
पढ़ें- रायपुर में हनी ट्रैप का एक और मामला, युवती ने अश्लील वीडियो और फोटो…
गौरेला में पुलिस विभाग के ओएसडी बनाए गए आईपीएस अधिकारी सूरज सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। यहां उन्होंने गौरेला और पेंड्रा में जिला मुख्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित पुलिस लाइ्न के लिये प्रस्तावित भवनों का निरीक्षण किया और भौगोलिक बसाहट से अवगत हुए।
पढ़ें- बलरामपुर में रातभर झमाझम बारिश,पेंड्रा और अमरकंटक में भी रुक रुककर हो रही बरसात से 6 डिग्री लुढ़क…
ओएसडी सूरज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए नए जिले की जनता को आश्वस्त किया कि किसी प्रकार का भेदभाव जिला मुख्यालय के लिये नहीं किया जाएगा और जनता के हितों के अनुसार ही काम किया जाएगा। नए जिले में फिलहाल तीन थाने, एक अजाक थाना और एक पुलिस चौकी होगी जबकि तीन नए थाने खोले जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। वहीं नेताओं और जनता के बीच जिला मुख्यालय को लेकर तकरार भी शुरू हो गई है।
पढ़ें- बारातियों से भरी वैन की टक्कर से बाइक सवार तीन की मौत, उधर ट्रक की …