धार। मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार थमने के बाद अब उम्मीदवारों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई है। घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच आमने सामने आए बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद की भी खबरें सामने आई है।
Read More News: छत्तीसगढ़ में आज से शैक्षणिक गतिविधियां शुरू, महाविद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेस के जरिए होगी पढ़ाई, उच्च शिक्षा विभाग ने दिए थे निर्देश
यहां धार जिले के बदनावर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर विवाद हो गया। मारपीट की घटना में 6 कार्यकर्ताओं को चोटें आई है, वहीं 2 की हालत गंभीर। मामले की सूचना पर पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। विवाद के चलते यहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
Read More News: पिता की हत्या मामले में उचित कार्रवाई ना होने से नाराज युवती ने काटी हाथ की नस, CM को टैग किया सुसाइड नोट, कांग्रेस ने ट्वीट कर उठाए सवाल
वहीं अभी तक विवाद का कारण पता नहीं चल पाया। पुलिस इस मामले में जल्द ही मीडिया को बयान देगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 28 विधानसभा सीटों में 1 नवंबर को शाम से चुनाव प्रचार थम गया है। वहीं अब उम्मीदवार देर रात तक अब घरों में पहुंचकर अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। दूसरी ओर सभी मतदान केंद्रों में चुनाव दल के पहुंचने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह तय समय में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दूसरी ओर विवाद को देखते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिसबल की भी तैनाती की गई है।
Read More News: प्रचंड तूफान में तब्दील हो सकता है ‘इटा’, कोरोना के बाद महाशक्ति पर मंडरा रहा एक और गंभीर संकट