शिक्षक संघ का उग्र आंदोलन, एसडीएम कार्यालय का किया घेराव, जानिए क्या है मामला

शिक्षक संघ का उग्र आंदोलन, एसडीएम कार्यालय का किया घेराव, जानिए क्या है मामला

  •  
  • Publish Date - June 27, 2019 / 12:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

बलौदाबाजार: कसडोल में शिक्षकों के उग्र आंदोलन का मामला सामने आया है। कसडोल शिक्षक संघ के सैकड़ों शिक्षकों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों कसडोल एसडीएम ने जाती-निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगाए गए कैंप से एक शिक्षक को शराब पीकर ड्यूटी करने के आरोप में उठाकर एसडीएम कार्यालय ले आए थे। ईसी बात से नाराज शिक्षकों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया।

Read More: कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे को जेल या बेल, कुछ ही देर में आएगा फैसला, जानिए क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार कसडोल विकासखंड के बलौदा स्कूल में पदस्थ प्रमोद साहू की ड्यूटी जाती-निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगाए गए कैम्प में लगाई गई थी। इसी दौरान यहां कसडोल एसडीएम आ धमके और प्रमोद साहू पर शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगते हुए उसे उठाकर अपने साथ ले गए।