कोंडागांव। जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को रचनात्मक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा जिले के लिए ‘टैग लाइन’ एवं ‘लोगो’ डिजाइन की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगियों को जिले की विशेषताओं, संस्कृति, कला, विकास कार्यों एवं प्रगति को दर्शाने वाली ‘लोगो’ एवं ‘टैग लाइन’ का निर्माण करना होगा। सबसे बेहतर ‘टैग लाइन’ एवं ‘लोगो’ का चयन जिला प्रशासन की समिति द्वारा किया जाएगा, साथ ही इस ‘लोगो’ एवं ‘टैग लाइन’ का प्रयोग जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- डाक विभाग ने छापे अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के टि…
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगियों को जिले की वेबसाइट www.kondagaon.gov.in या https://kondagaon.gov.in/ पर जाकर अपने नाम एवं पूर्ण पते के साथ रजिस्टर करते हुए अपने बनाए गए ‘लोगो’ का संक्षिप्त वर्णन एवं ‘लोगो’ की फोटो अपलोड करनी होगी साथ ही टैग लाइन’ के लिए टैग लाइन’ का संक्षिप्त वर्णन भी देना होगा।
ये भी पढ़ें- वाइन केक- खाओ तो जानो, यहां पूरे देश से आते हैं ऑर्डर, महीनों पहले …
इन दोनों ‘टैग लाइन’ हेतु प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 51 हजार रु, द्वितीय को 21 हजार रु एवं तृतीय को 11 हजार रु प्रदान किए जाएंगे एवं ‘लोगो’ डिजाइन प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागी का 11 हजार रु, द्वितीय को 07 हजार रु एवं तृतीय को 05 हजार रु प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रथम 10 में सम्मिलित अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यालय में किसी भी प्रतिभागी द्वारा पत्र द्वारा भेजी गयी प्रविष्टि को अमान्य माना जावेगा। केवल ऑनलाइन माध्यम से ही केवल कोंडागांव जिले के प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हो सकेंगे।