उज्जैन में मिला कोरोना वायरस का संदेही मरीज, चीन से वापस भारत लौटा था छात्र, मां-बेटे पर 28 दिन तक नजर रखेंगे डॉक्टर

उज्जैन में मिला कोरोना वायरस का संदेही मरीज, चीन से वापस भारत लौटा था छात्र, मां-बेटे पर 28 दिन तक नजर रखेंगे डॉक्टर

  •  
  • Publish Date - January 28, 2020 / 04:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

उज्जैन, मध्यप्रदेश। उज्जैन में कोरोना वायरस का संदेही मरीज मिला है। शासकीय माधवनागर चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में मरीज को भर्ती कराया गया है।

पढ़ें- राजपथ पर ककसार नृत्य की प्रस्तुति देने वाले छत्तीसगढ़ के कलाकारों से राष्ट्रपति कोविंद ने की मुला…

बताया जा रहा है मरीज चाइना में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की इंतजाम करने से पहले छात्र 13 जनवरी को भारत लौटा था। इसलिए नहीं हो पाई थी जांच। इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के निर्देश पर मां बेटे के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

पढ़ें- फिर बदला मौसम का मिजाज, राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में हो रही बा..

बता दें पुणे चायना से भारत आने वाले लोगों की जांच के लिए एयरपोर्ट पर की गई है स्क्रीनिंग की व्यवस्था। डॉक्टरों की टीम मां बेटे पर 28 दिन तक नजर रखेगी। अभी मां और बेटे पूरी तरह है स्वस्थ हैं।

पढ़ें- उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे रायपुर, शाहीन बाग में…

पहले चरण का मतदान