निलंबित हुए 4 स्कूल के प्रधानपाठक, मार रहे थे बच्चों के हक का राशन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

निलंबित हुए 4 स्कूल के प्रधानपाठक, मार रहे थे बच्चों के हक का राशन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - April 5, 2020 / 08:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

बलरामपुर: रामचन्द्रपुर विकासखंड के 4 स्कूलों के प्रधान पाठकों को जिला कलेक्टर ने निलंबित करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि चारों प्रधानपाठकों को शासन के आदेश का उल्लंघन करने के चलते निलंबित किया गया है। इन प्रधान पाठकों ने शासन से आ​देश के अनुसार बच्चों तक राशन तो पहुंचाया, लेकिन तय मानक के अनुसार नहीं दिया। मामले को लेकर परिजनों ​ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर ने चारों को निलंबित करने का निर्देश जारी किया है।

Read More: PM मोदी की दिया जलाने की अपील के खिलाफ प्रदर्शन, कांग्रेस समर्थक बोले ‘हम क्यों जलाएं मोमबत्ती’?

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है। वहीं राहत के लिए सरकार ने सभी लोगों को तीन माह का राशन मुफ्त में देने का ऐलान किया है। साथ ही स्कूली बच्चों और आंगनबाड़ी के बच्चों को राशन और पोष्टीक भोजन घर तक पहुंचाकर देने का निर्देश दिया गया है।

Read More: खरगोन में एक और संक्रमित मरीज की पुष्टि, इंदौर से लौटा था युवक, बीते दिनों को कोविड 19 से बुजुर्ग की हुई थी मौत