दमोह। कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में उच्चतम न्यायालय ने मध्यप्रदेश पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। उच्चतम न्यायालय में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में सुनवाई हुई, इस दौरान दमोह एसपी और मध्यप्रदेश के डीजीपी के हलफनामा को सुप्रीम कोर्ट ने नकार दिया है ।
Read More: इतना सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में आई 1,036 रुपए की बढ़ोतरी
उच्चतम न्यायालय ने सख्त लहजे में टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि मध्यप्रदेश पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है तो बताए, दूसरी एजेंसी के माध्यम से आगे कार्रवाई कराएंगे ।
बता दें कि देवेंद्र चौरसिया हत्या मामले में बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह भी आरोपी है। आरोपी गोविंद की दो साल से गिरफ्तारी नहीं हुई। वहीं मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट को बताया कि आरोपी गोविंद सिंह फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।