नक्सलियों के चंगुल में 34 ग्रामीण, सर्व आदिवासी समाज ने की ग्रामीणों को रिहा करने की अपील

नक्सलियों के चंगुल में 34 ग्रामीण, सर्व आदिवासी समाज ने की ग्रामीणों को रिहा करने की अपील

  •  
  • Publish Date - July 20, 2021 / 10:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

सुकमा: शासन-प्रशासन के अथक प्रयासों के बावजूद बस्तर में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार वनांचल क्षेत्रों से नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आ रही है। वहीं, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए नक्सली अब ग्रामीणों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसी बीच ग्रामीणों को नक्सलियों द्वारा बंधक बनाए जाने के मामले में बड़ा अपडेट आया है।

Read More: रमन ने BJYM के पदाधिकारियों में भरा जोश, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा

मिली जानकारी के अनुसार कुल 34 ग्रामीण नक्सलियों के चंगुल में हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने चर्चा के लिए पहले 14 ग्रामीणों को बुलाया था और फिर 13 और लोगों को बुलाया था। अभी तक कोई भी ग्रामीण नक्सलियों की मांद से नहीं लौटे हैं। वहीं, सर्व आदिवासी समाज ने नक्सलियों से अपील की है कि वे ग्रामीणों को रिहा करें।

Read More: ‘सरकार है या पुरानी हिंदी फिल्म का लालची साहूकार’ : राहुल गांधी