डीएड, बीएड शिक्षक अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल स्थगित, सरकार के आश्वासन के बाद रद्द किया आंदोलन

डीएड, बीएड शिक्षक अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल स्थगित, सरकार के आश्वासन के बाद रद्द किया आंदोलन

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 06:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर,छत्तीसगढ़। डीएड बीएड शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन स्थगित हो गया है। राज्य शासन के आश्वासन के बाद संघ ने हड़ताल रद्द कर दिया है। आपको बता दें सीएम बघेल ने बीते दिनों शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किया था।

पढ़ें- गायत्री नर्सिंग होम संचालक की मौत, अस्पताल के चेंबर में संदिग्ध परिस्थियों में मिली लाश

एक सप्ताह के भीतर विभाग से रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए थे। शासन के आदेश के बाद भी संघ ने अपना धरना स्थगित कर दिया है। 

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षित डीएड, बीएड संघ ने किया भूख हड़ताल का ऐलान, …

बता दें संघ ने जल्द भर्ती की मांग को लेकर आज से भूख हड़ताल का ऐलान किया था। सरकार के प्रतिनिधि मंडल और सीएम के आश्वासन पर भरोसा न जताते हुए ये ऐलान किया गया था।

पढ़ें- मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 2017 नए मरीजों की पुष्टि, 15 संक्र…

संघ की ओर से कहा गया था कि जब तक तय तिथि की घोषणा नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।  बहरहाल अब ये आंदोलन रद्द कर दिया गया है।