भोपाल। मध्यप्रदश में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में फिर एक बार शक्ति परीक्षण देखने को मिलेगा। मध्यप्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बीजेपी को सदन के भीतर शक्ति परीक्षण का मौका दिया जाएगा। सत्र में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का भी चुनाव होगा ।
ये भी पढ़ें- उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किया प्रत्याशी का ऐलान, कांग्रेस के आरोप प…
विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद के दावदारों में डॉ. सीतासरन शर्मा, केदार शुक्ला, गिरीश गौतम, नागेंद्र सिंह नागौद, यशपाल सिंह सिसौदिया और अजय विश्नोई के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल का आज जन्मदिन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्…
विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में शक्ति परीक्षण इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से हुई क्रॉस वोटिंग थी । हालांकि वर्तमान परिस्थितियों में बीजेपी का पलड़ा भारी है।