रेमडेसिविर इंजेक्शन की रुकी आपूर्ति, दुकानों के बाहर दो दिन से खड़े लोग कर रहे इंजेक्शन का इंतजार | Stopped supply of Remedicivir injection People standing outside the shops for two days are waiting for the injection

रेमडेसिविर इंजेक्शन की रुकी आपूर्ति, दुकानों के बाहर दो दिन से खड़े लोग कर रहे इंजेक्शन का इंतजार

रेमडेसिविर इंजेक्शन की रुकी आपूर्ति, दुकानों के बाहर दो दिन से खड़े लोग कर रहे इंजेक्शन का इंतजार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: April 7, 2021 10:23 am IST

इंदौर। रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर इंदौर में हालात बिगड़ गए हैं।  महाराष्ट्र से रेमडेसिविर इंजेक्शन की  आपूर्ति  नहीं हो पा रही है।

ये भी पढ़ें: Bijapur Naxalite attack: वेतन पाने वाले जवानों को शहीद कहना सही नहीं, लेखिका ने दिया विवादित बयान, हुई गिरफ्तार

हालात ये हैं कि इंदौर के दवा बाजार में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए दुकानों के बाहर लंबी-लंबी  लाइनें लग गई हैं।

 भी पढ़ें: रायपुर में लग सकता है एक सप्ताह का लॉकडाउन, कलेक्टर.

पीड़तों के परिजन दो दिनों से लाइन लगाकर रेमडेसिविर इंजेक्शनकी इंतजार कर रहे हैं।

Read More News: ताड़मेटला से तर्रेम तक…11 साल में क्या बदला…नेताओं के दावे से क्या वाकई जमीन पर कुछ बदलता है?

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार फिर से प्रदेश में लॉकडाउन पर विचार कर सकती है। कोरोना जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे सीएम ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए लॉकडाउन आखिरी विकल्प है। परिस्थितियां देखकर सरकार इस पर फैसला लेगी। इस दौरान सीएम ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की। वहीं सीएम ने एमपी की नई परिभाषा बताई है। कहा कि कहा कि एमपी का मतलब है मास्क पहनना।

Read More News: ‘शिव’ का ‘स्वास्थ्य आग्रह’…कोरोना संक्रमण काल में कितना असरकारक साबित होगा स्वास्थ्य आग्रह?

इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट कर रहे बैठक

कोरोना के बढ़ते केस को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट रेसिडेंसी में कुलपतियों और शिक्षाविदों के साथ बैठक कर रहे है। बैठक में कोरोना रोकथाम को लेकर चल रहे प्रयासों पर चर्चा हो रही है। मंत्री तुलसी सिलावट की बैठक में क्राइसिस मैनेजमेंट के सभी सदस्य मौजूद है। बता दें कि रोजाना इंदौर में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

Read More News: ताड़मेटला से तर्रेम तक…11 साल में क्या बदला…नेताओं के दावे से क्या वाकई जमीन पर कुछ बदलता है?

 
Flowers