वित्त मंत्री तरुण भनोट का बयान, मध्य प्रदेश में नहीं लगाया जाएगा कोई नया टैक्स

वित्त मंत्री तरुण भनोट का बयान, मध्य प्रदेश में नहीं लगाया जाएगा कोई नया टैक्स

  •  
  • Publish Date - March 9, 2020 / 05:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

भोपाल। वित्त मंत्री तरुण भनोट ने प्रदेश की जनता के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। बजट से पहले मंत्री ने प्रदेश में कोई नया टैक्स नहीं लगाए जाने के संकेत दिए हैं।

Read More News: आदिवासियों के खिलाफ दर्ज 91 मामले वापस लेने की अनुशंसा, जस्टिस पटनायक कमेटी ने समीक्षा 

वित्त मंत्री तरुण भनोट ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा। प्रदेश की जनता को टैक्स लगाकर आहत नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से रुकी हुई राशि की मांग के लिए कोशिशों को और तेज करेंगे।

Read More News: हर रंग कुछ असर करता है, कलर लगाएं मगर देखभाल के

बीजेपी पर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को षड्यंत्र छोड़कर केंद्र सरकार के पास रूकी हुई राशि को लाने के लिए प्रयास करना चाहिए। मंत्री ने चाइल्ड बजट पर कहा कि चाइल्ड बजट हमारे बच्चों के लिए होना चाहिए, जो सबसे बेहतर होगा वो करेंगे।

Read More news: कमलनाथ सरकार लाएगी चाइल्ड बजट ! 30 हजार करोड़ से अधिक की राशि का हो सकता है