प्रदेश स्तरीय किक बाक्सिंग ई-टूर्नामेंट का आयोजन, 13 जिलों के 358 खिलाड़ियों ने किया पार्टिसिपेट | State level kick boxing e-tournament organized 358 players from 13 districts participated

प्रदेश स्तरीय किक बाक्सिंग ई-टूर्नामेंट का आयोजन, 13 जिलों के 358 खिलाड़ियों ने किया पार्टिसिपेट

प्रदेश स्तरीय किक बाक्सिंग ई-टूर्नामेंट का आयोजन, 13 जिलों के 358 खिलाड़ियों ने किया पार्टिसिपेट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: April 29, 2020 6:40 am IST

कोरबा। लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा प्रदेश स्तरीय किक बाक्सिंग का ई-टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसमें जिले के 65 किक बॉक्सरों समेत 358 प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए अपने इवेंट्स के वीडियो भेजे थे। इन वीडियोज का 22 ऑफिशियल स्टाफ ने अवलोकन किया, इसके पश्चात दल ने अपना निर्णय दिया।

ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को चेकपोस्ट में देनी होगी …

अब इन खिलाड़ियों को ऑनलाइन ई-सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर आगामी राज्य स्तरीय ई-टूर्नामेंट के लिए चुना जाएगा।

ये भी पढ़ें – कोरोना संकट के बीच लू की आशंका, पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के न..

वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन एवं छग किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया एसोसिएशन द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर हैश टैग किक टू कोरोना चलाया जा रहा, जिसमें खिलाड़ी घर पर किए जा रहे वर्क आउट्स की फोटो व वीडियो शेयर किए।

ये भी पढ़ें – नारायणपुर के बुरगुम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 महिला नक्सली ढेर…

प्रदेश के 13 जिलों में कैडेट, जूनियर व सीनियर वर्ग में जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग ई-टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वजन वर्ग के अनुसार पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, केवन व म्यूजिकल फार्म्स के शेडो वीडियो आए थे। विजेताओं को एक्सपर्ट राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेफरी जज द्वारा निर्णय के बाद गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज रेंक से ई सर्टिफिकेट ऑनलाइन भेजकर सर्टिफाइड किया जा रहा है।

 
Flowers