राज्यस्तरीय समिति ने ‘कोरोना अलर्ट’ को फेक न्यूज चिन्हांकित किया, भ्रामक खबर प्रसारित नहीं करने की सलाह

राज्यस्तरीय समिति ने 'कोरोना अलर्ट' को फेक न्यूज चिन्हांकित किया, भ्रामक खबर प्रसारित नहीं करने की सलाह

  •  
  • Publish Date - March 15, 2020 / 07:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गठित राज्य स्तरीय फेक न्यूज नियंत्रण एवं विशेष माॅनिटरिंग सेल ने ‘कोरोना अलर्ट’ फेक न्यूज को संज्ञान में लेकर व्यापक जनहित में अहितकारी मानते हुए ऐसी खबर के प्रकाशन, प्रसारण, अग्रेषण आदि से बचने हेतु सलाह दी गई है।

पढ़ें- कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम, हर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेश…

रायपुर कलेक्टर ने पुष्टि की है कि ‘कोरोना अलर्ट’ खबर पूरी तरह फेक है, भ्रामक है,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया व सोशल मीडिया से अपील है कि इस फेक खबर को न दिखाए न प्रसार करे।

पढ़ें- अजीत जोगी ने की भूपेश सरकार की जमकर तारीफ, देंखे शासन का निर्देश और जोगी का ट्वीट कनेक्शन

शिकायतकर्ता को कहीं दिक्कत होती है तो वह राज्यस्तरीय समिति के ई-मेल आई.डी. fakenews.shikayat@gmail.com पर शिकायत भेज सकते हैं। आवश्यकतानुसार माॅनीटरिंग सेल आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की पहल भी करेगी।