मौसम में अचानक बदलाव के बाद शुरू हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम में अचानक बदलाव के बाद शुरू हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - March 1, 2020 / 05:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल में रविवार रात अचानक मौसम ने करवट ली और बिजली चमकने के साथ बारिश शुरू हो गई। रात करीब दस बजे अचानक आसमान में तेज बिजली चमकी और बारिश शुरू हो गई। बारिश होने के साथ से ही मौसम में ठंडक घुल गई और पारा लुढ़क गया। मौसम केंद्र के अनुसार पिछले चार से पांच दिन से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर चल रहा है, जो आगे भी जारी रह सकता है।

Read More: इवांका ट्रंप ने फनी मीम्स पर दी प्रतिक्रिया, कहा भारत में ‘मैंने कई नए दोस्त बनाए’

वहीं दूसरी ओर जबलपुर में मौसम ने करवट ली है। इसके साथ ही जिले के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई शुरू। अचानक बारिश होने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है।

Read More: गर्लफ्रेंड से मिलने सलवार सूट पहनकर पहुंचा था युवक, ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर कर दी धुनाई