महापौर के अभिनंदन समारोह के दौरान मची भगदड़, समर्थकों ने एक युवक पर जमकर बरसाए लात घूंसे

महापौर के अभिनंदन समारोह के दौरान मची भगदड़, समर्थकों ने एक युवक पर जमकर बरसाए लात घूंसे

  •  
  • Publish Date - December 29, 2019 / 02:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

भोपाल: शहर के मिंटो हॉल में शनिवार को महापौर आलोक शर्मा का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। कर्यक्रम के बीच भगदड़ गच गया और आलोक शर्मा के समर्थकों ने एक युवक की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस पर भी मेयर शर्मा के समर्थकों ने हमला कर दिया, जिससे कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Read More: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, बिलासपुर जिले में बदला गया स्कूलों को टाइम टेबल

मिली जानकारी के अनुसार महापौर आलोक शर्मा के अभिनंदन समारोह के दौरान वहां मौजूद एक युवक ने महापौर मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। इसके बाद मेयर आलोक शर्मा के समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने युवक की जमकर धुनाई कर दी।

Read More: दलदल में फंसे मादा हाथी की मौत का मामला, प्रधान मुख्य वन संरक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी

पुलिस बीच-बचाव करने आई तो एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए। पुलिस लोगों से बचाकर युवक को थाना ले गई। पुलिस के अनुसार युवक ने कार्यक्रम में व्यवधान पैदा करने का प्रयास किया था।

Read More: तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत, गृह जिले से लौटते वक्त चार पहिया वाहन से हुई दुर्घटना