महाराष्ट्र में फंसे एमपी और यूपी के यात्रियों को लेकर ग्वालियर पहुंची स्पेशल ट्रेन, डॉक्टरों ने की जांच

महाराष्ट्र में फंसे एमपी और यूपी के यात्रियों को लेकर ग्वालियर पहुंची स्पेशल ट्रेन, डॉक्टरों ने की जांच

  •  
  • Publish Date - March 27, 2020 / 05:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

ग्वालियर। कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में फंसे मध्य प्रदेश और उत्तरप्रदेश के करीब 200 से ज्यादा यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन ग्वालियर पहुंची। सभी को यशवंतपुर राजधानी से यहां लाया गया। यहां पहुंचने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Read More News:लॉक डाउन से इन लोगों को मिलेगी छूट, प्रशासन ने जारी किए दिशा निर्दे

ग्वालियर पहुंचने पर स्टेशन में ही सभी यात्रियों का ट्रेवल रिकॉर्ड लिया गया। साथ ही डॉक्टरों ने जांच की। स्पेशल ट्रेन से लाए गए सभी यात्री ग्वालियर, भिंड, मुरैना के हैं। यहां से अब उन्हें बस से रवाना किया जाएगा।

Read More News:धारा 144 का उल्लंघन, नमाज अदा करने वाले करीब 28 लोगों के खिलाफ केस

बता दें कि गुरुवार को भी करीब 400 से ज्यादा लोगों को लेकर स्पेशल ट्रेन ग्वालियर पहुंची। अलग-अलग शहरों में फंसे लोगों ने मदद के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद अब लोगों को स्पेशल ट्रेन से उन्हें रवाना किया जा रहा है।

Read More News: 300 किलोमीटर पैदल ही तय करेंगे 11 मजदूर, रास्ते में जहां पुलिस मिलती है स्क्रीनिं