राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम, पुलिस महानिदेशक ने जारी किए निर्देश

राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम, पुलिस महानिदेशक ने जारी किए निर्देश

  •  
  • Publish Date - December 2, 2019 / 03:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

भोपाल । तेलंगाना में युवती के साथ हुई दरिंदगी के बाद एमपी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खास एहतियात बरत रही है। खुद पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस मुख्यालय में डीजीपी वीके सिंह ने पुलिस अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि हर पुलिस कर्मी के मन में ऐसी भावना रहे कि हमें हर हाल में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध रोकने हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार में महाराष्ट्र सरकार की राजनीति का साइड इफेक्ट, राजेडी-जेडीयू…

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिहाज से बल्‍नरेवल स्‍पॉट चिन्हित करें। शिक्षण संस्‍थानों के आस-पास एवं अन्‍य चिन्हित स्‍थानों पर पुलिस की विशेष चौकसी हो, जिससे महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और कोई भी असामाजिक तत्‍व अपराध करने की जुर्रत न कर पाए।

ये भी पढ़ें- छात्र ने क्लास में कर दी ये गलती, टीचर ने हाथ-पैर बांधकर पीटा, दुखी…

इस आशय के निर्देश पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने पुलिस मुख्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भर के पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षकों सहित अन्‍य पुलिस अधिकारियों को दिए।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/NOenGO4R_DA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>