रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अजीत जोगी कुशल प्रशासकीय अधिकारी, राजनेता, सांसद, मुख्यमंत्री के रूप में पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनायी। वे जनता से जुड़े ऐसे जमीनी नेता थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्माण के बाद प्रदेश के किसानों एवं मजदूरों की आवाज लोकसभा राज्यसभा विधानसभा में प्रमुखता से उठाते रहे हैं, वह गरीबों के मसीहा थे जोगी ने सिर्फ राजनीति ही नहीं साहित्य में भी गहरी रुचि थी वह दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी थे अपने राजनीतिक जीवन में आए उतार-चढ़ाव से वे कभी विचलित नहीं हुए।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि, जोगी का निधन देश एवं प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है मैं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।